डबरा । कांग्रेस से क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे ने शनिवार को डबरा शहर में भ्रमण कर व्यापारियों एवं नगरवासियों को दीपावली की शुभकांमनाएं दी। इस दौरान व्यापारियों द्वारा विधायक का तिलक लगाकर एवं तुलादान कर शॉल, श्रीफल से सम्मान किया। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि मैं आपके हमेश साथ हूं आप सुखी और समृद्ध रहे यहीं कांमना ईश्वर से करता है। नगर भ्रमण के दौरान सभी जनप्रतिनिधि केशवबघेल, रावत, उपस्थित रहे।
डबरा।पंचमहलकेसरीअखबार पीएमके न्यूज चैनल (9425734503)क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे ने भ्रमण कर दीपावली की शुभकामनाएं दी जा रहे मंदिरो पर जा कर रहे डाडवत बुद्ध विहार टेकरी पर नहीं जाने पर बना चर्चा का विषय।