दतिया।( पंच महलकेसरी अखबार)गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने एक करोड़ 34 लाख की सी.सी. रोड का किया शिलान्यास।

 गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने एक करोड़ 34 लाख की सी.सी. रोड का किया शिलान्यास

 दतिया। पंच महलकेसरी अखबार

गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि-विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में एक करोड़ 34 लाख रुपये से बनाई जाने वाली 2 सीमेन्ट कंकरीट रोड का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा दतिया शहर के सभी विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों की माँग और जरूरतों को दृष्टिगत रखते हुए सभी विकास कार्य प्राथमिकता के साथ कराये जाएंगे।

गृह मंत्री ने किया तीर्थ यात्री विश्राम गृह का लोकार्पाण

मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया शहर में सिविल लाईन क्षेत्र में बनाए गये यात्री विश्राम गृह का लोकार्पण भी किया।

टिप्पणियाँ