मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डबरा क्षेत्र को दी बड़ी-बड़ी सौगातें 335 करोड़ रूपए लागत की बारकरी-जिगनिया उच्चदाब पाइप सिंचाई नहर परियोजना का किया भूमिपूजन, सेंमरी में सिंध नदी पर पुल, पिछोर में महाविद्यालय एवं तहसील तथा लधेरा बांध निर्माण की घोषणा, सरकार के खजाने में गरीबों व किसानों के लिये धन की कमी नहीं - मुख्यमंत्री श्री चौहान जनता के मन में कई सावल घोषणा चुनाव आने पर ही करते हैं कई गांवों में बिजलीनही जा रही हैं डीपी फुंकी है बिजली विभाग के अधिकारी मांगते हैं रुपया कई जगह गांव पंचायतों में विकास कार्य नहीं, भाजपा के कार्यकर्ताओं जाटव समाज का लोगों कहना है कि कांग्रेस का ही विधायक बनेगा इमरती देवी तो सुनती नहीं है सिमरिया टेकरी बौद्ध विहार पर दो लाख रुपए की बाउंड्री वाल की राशि अभी तक नहीं दी इनका तो सिर्फ दिखावा है।