ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी से हल ही में कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ बुद्धिजीवी तगतवर नेता गरीबों कार्यकर्ताओं के हितेशी सतीश सिकरवार जी कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के समक्ष भोपाल कमलनाथ जी के निवास पर आयोजित समारोह में सतीश सिकरवार जी कांग्रेस में शामिल हुए उनके साथ करीव हजारों कार्यकर्ताओं की कांग्रेस में सदस्यता ग्रहण की ।जब वह ग्वालियर आये तो ग्वालियर में उनका जोरदारी से स्वागत रखा है औरयह कांग्रेस में अनुसूचितजाति के संयोजक सुधीर मंडेलिया जी एवं पूर्व विधानसभा क्षेत्र मुरार के चौहान प्याऊ से लेकर बहरादारी केजाने-माने जाटव समाज के सभी कांग्रेस में सतीश सिकरवार जी शामिल होने पर उनका स्वागत किया जायेगा ।
ग्वालियर। (पंचमहलकेसरीअखबार एम एस बिशौटिया संपादक 9425734503)भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ नेता सतीश सिकरवार का जाटव समाज करेगा स्वागत।