ग्वालियर।(पंचमहलकेसरीअखबार एम एस बिशौटिया)भार्गव ब्राह्मण समाज ने 20 रिटायर्ड शिक्षक और 30मेधावी छात्र छात्राएं डबरा के पत्रकारजीतेद्रगौतम सहित अन्य पत्रकारों को शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया।

ग्वालियर। भार्गव ब्राह्मण समाज शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में पूर्व संध्या पर 20 शिक्षक और 30 मेधावी छात्र छात्राएंऔर पत्रकारों का झांसी रोड थाने के ऊपर पहाड़ी सत्यनारायण टेकरी हनुमान मंदिर पर किया सम्मान जहां आज हम सब जानते हैं कि 5 सितंबर को शिक्षक ग्वालियर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है वही भार्गव समाज के पूर्व अध्यक्ष व शिक्षक बाबूलाल भार्गव ने बताया की शिक्षक दिवस के दिन को अनेक संस्थाएं एवं संगठन इस दिन को अपने अपने अनुरूप बनाने की कोशिश करते हैं शिक्षक जो कि हमारे जीवन में सब के अंदर ज्ञान का भंडार भरने का काम करते हैं यह बालक छोटा होता है तब उसकी सबसे बड़ी शिक्षक उसकी माता होती है उसी के द्वारा वाह चलना बोलना तथा दूसरे कार्य को सीख पाता है एवं विद्यालय में जाने के बाद उसको एक शिक्षक ही पूर्ण ज्ञान का भंडार भरने में सहायक होता है इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए प्रभु भार्गव समाज 4 सितंबर 2020 को ग्वालियर से झांसी रोड खाने के ऊपर पहाड़ी पर सत्यनारायण टेकरी पर कुछ पूर्व सेवानिवृत् शिक्षकों का सम्मान करने का एक लघु कार्यक्रम आयोजित किया इस कार्यक्रम के माध्यम से भार्गव ब्राह्मण समाज 10वीं एवं 12वीं में जो विद्यार्थी को 85% अंक और उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं उनका पूर्ण तहे दिल से भार्गव ब्राह्मण समाज के द्वारा सम्मान किया गया इस कार्यक्रम के आयोजन का सिर्फ एक ही प्रयोजन है कि कैसे करके होनार विद्यार्थियों को एक सूत्र में बांधा जाए एवं उनके द्वारा आने वाले विद्यार्थियों को कामयाबी पाने के लिए एक नई दिशा का सूर्य उदय पद की प्राप्ति हो इसी कार्यक्रम में भार्गव ब्राह्मण समाज कुछ पूर्व शिक्षक जिन्होंने अपने बलिदान त्याग के द्वारा अपने पूरे जीवन के ज्ञान सरोवर को अपने द्वारा विद्यार्थियों को बांटा है उनका भी सम्मान करने के लिए भार्गव ब्राह्मण समाज तत्पर है इस कार्यक्रम का आयोजन एवं शुभारम ब्राह्मण महिला अध्यक्ष अनिता भार्गव के द्वारा इसकी पूरी तैयारी के द्वारा की गई जिसमें भार्गवसमाज के अध्यक्ष अरुण शर्मा और युवाअध्यक्ष गजेंद्र तिवारी जी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के हौसले को बढ़ाने के लिए एक नई पहल करी है इसी के साथ समाज में एक नया संदेश दिया है कि कैसे मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करके उन्हें आने वाले भविष्य के लिए अग्रसर किया जा रहा है क्रमबद्ध तरीके अच्छे तरीके से और होना छात्र छात्राओं को सम्मान व शिक्षक और पत्रकारों का सम्मान जिसमें समाज के सभी लोग शामिल थे वही समाज के उपस्थित इंजीनियर विजय शर्मा भार्गव समाज के अध्यक्ष अरुण शर्मा एवं युवा अध्यक्ष गजेंद्र तिवारी एवं महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष अनिता भार्गव एवं बाबूलाल भार्गव महेंद्र शर्मा कमला भार्गव आदि भार्गव समाज के अन्य लोग शामिल थे


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र