अशोकनगर।(पंचमहलकेसरीअखबार एम एस बिशौटिया)3 वर्ष में कोई भी घर कच्चा नहीं रहेगा अशोक नगर को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजपुर, अशोकनगर में 244.92 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया जनता की भीड़ नहीं अधिकारी पुलिस कर्मचारियों की रही भीड़ भाड़

भोपाल । (पंचमहलकेसरीअखबार) मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 3 वर्षों में प्रदेश का कोई भी घर कच्चा नहीं रहेगा, सरकार द्वारा आवास योजनाओं के अंतर्गत पक्के घर बनाने के लिए सहायता दी जा रही है। अब प्रदेश में गरीब, मजदूर, किसानों को किसी बात की चिंता नहीं करनी पड़ेगी, उनकी चिंता सरकार कर रही है। प्रदेश में संबल योजना को पुन: प्रारंभ किया गया है, यह गरीबों का सुरक्षा चक्र है। इसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की सहायता गरीबों को उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज अशोकनगर जिले के राजपुर में विकास कार्यों के शिलान्यास/लोकार्पण अवसर पर जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में कुल 244.92 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया। अशोकनगर होगा स्मार्ट सिटी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में घोषणा की कि अशोकनगर को स्मार्ट सिटी बनाएंगे। यहां योजना के प्रावधानों के अनुरूप सारी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने अशोकनगर में आगामी वर्ष में कृषि महाविद्यालय खोले जाने की भी घोषणा की। जनता के कल्याण के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड संकट के चलते प्रदेश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, परन्तु जनता के कल्याण एवं प्रदेश के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। आवश्यकता होगी तो सरकार कर्ज लेकर कार्य कराएगी। प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। योजनाओं का लाभ वितरित किया कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ वितरित किया। 40 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल एवं 455 को 'हीयरिंग एड ' मशीन वितरित की गई। कार्यक्रम में सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री जजपाल सिंह जज्जी, श्री उमेश रघुवंशी, कलेक्टर श्री अभय वर्मा आदि उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
म.प्र.श्रमजीवीपत्रकारसंघ डबरा जिला के चुनाव संपन्न अनिलजैन सूरज होटल मालिक बने चौथीजिला इकाई अध्यक्ष
चित्र
उत्तर प्रदेश बागपत विवेक जैन। बागेश्वर मंदिर बागपत में चल रहे रामायण पाठ का पूर्णिमा को होगा समापन
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र