ग्वालियर। (पंचमहलकेसरीअखबार)अनुसूचित जाति के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठा केस दर्ज के मामले में तीन घंटे धरना प्रदर्शन करने के बाद दिया ज्ञापन, दर्ज प्रकारण वापस लिया जाए भाजपा नेताओं के इसरे पर दलित समाज पर प्रशासनिकअधिकारी पुलिस करती हैं झूठी एफआईआर दर्ज।

हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। अनुसूचित जाति के कांग्रेस कार्यकर्ता पर झूठा केस दर्ज के मामले में तीन घंटे धरना प्रदर्शन करने के बाद दिया ज्ञापन भाजपा के नेताओं के इसरे पर दलित समाज पर प्रशासन अधिकारीयोंपुलिस करते हैं झूठी एफआईआर दर्ज। पंचमहलकेसरीअखबार ग्वालियर।कांग्रेस के एक अनुसूचित जाति का कार्यकर्ता जसवंत वर्मा पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के इशारे पर राजनैतिक पोस्ट पर एफआईआर कराने के विरोध में थाटीपुर चौराहा ग्वालियर पर ब्लाक कांग्रेस थाटीपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी आई टी सेल के जिला अध्यक्ष श्री तरुण यादव के नेतृत्व में दर्ज प्रकरण को वापस लेने की मांग को लेकर धरना दिया गया।इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह नेताजी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक श्री सुधीर मंडेलिया, श्री संतोष शर्मा , श्री सत्यभान सिंह चौहान,श्री गोपीलाल भारतीय, श्री राकेश जखोदिया, श्री कमलेश इन्दोरिया, श्री चतुर्भुज धनोलिया, श्री बबलू सोन, श्री जयराज सिंह चौहान, श्री केदार कंसाना, श्री अनिल शर्मा, श्री राजेश बाबू, श्री महादेव अपोरिया, श्रीमती सीमा समाधिया , श्री अश्विन अगरिया, श्री आशुतोष शर्मा, श्री धर्मेंद्र देहपुरिया, श्री प्रमोद खरे, श्रीआकाश सिंह, श्री अमन लक्षकार, श्री देवेंद्र पाल,श्री राहुल बाथम, श्री अमित कश्यप, श्री दिलीप काटजू, श्री योगेश राहुल, श्री कृष्ण श्रोत्रिय, श्री सूरज सखवार, श्री सतेंद्र नागर सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र