डबरा। (पंचमहलकेसरीअखबार ) गुरुवार को शहर में कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री मीर्ची बाबा करेंगे कार्यकर्ताओं से मुलाकात

डबरा। कांग्रेस की सरकार गिर जाने से उप चुनाव की तैयारियों में जुटे कांग्रेस को एक जुट करने में लागे श्रीश्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर मीर्चीबाबा पूर्व राज्यमंत्री दर्जा डबरा शहर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेंगे  जिससे कांग्रेस से विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव में लड़ने वाले नेताओं के  लिये मजबूत करेंगे।यह मुलाकात दिनांक 9.7.2020गुरुवार सुबह 12 बजे पीतांबरा मैरिज गार्डन जेल रोड डबरा मैं कार्यकर्ताओं से विशेष मुलाकात करेंगे यह जानकारी कांग्रेस की नेत्रीश्रीमती मीरा नरवारिया ने दी ।


टिप्पणियाँ