डबरा। (पंचमहल केसरी अख़बार) अब रंगदारी नहीं दूंगा भले ही जान चली जाए पुलिस नहीं कर रही है कार्यवाही- कंमरेड उपाध्याय

डबरा। (पंचमहल केसरी) भले ही जान चली जाए नरेंद्र गोली मार दे पर अब रंगदारी नहीं दूंगा बहुत हो चुका नरेंद्र पांडे उसके पिता अवध किशोर पांडे पट्टी वाले ने 7 साल तक खूब लूटा पर अब दादागिरी नहीं चलेगी मैंने पुलिस को भी आवेदन देकर शरण ली है कानूनी तरीके से मुकाबला करूंगा यह बात मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीपीएम तहसील कमेटी के सदस्य अशोक उपाध्याय ने प्रेस वार्ता में कही वरिष्ठ बुद्धिजीवी वामपंथी चिंतक डॉक्टर सुशांत सक्सेना के निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में अशोक उपाध्याय ने रखी नरेंद्र को रंगदारी नहीं दूंगा इसलिए मेरे भतीजे को मोबाइल पर मेरे परिवार को बर्बाद करने और मुझे जान से मारने की धमकी दी मैंने थाना प्रभारी सिटी डबरा को आवेदन पुलिस महानिदेशक भोपाल को प्रदेश के गृहमंत्री व  आईजी ग्वालियर देहात एसपी और पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ,एसडीओपी को मैंने लिखित आवेदन दिया लेकिन थाना प्रभारी ने इस आवेदनों को अनदेखा कर दिया और रद्दी की टोकरी में डाल दिया पुलिस अगर कार्यवाही नहीं करेगी तो पार्टी आंदोलन करेगी नरेंद्र पांडे गलत आचरण वाला व्यक्ति है तत्कालीन एसडीएम अमन वीर सिंह व्यास के द्वारा निलंबित भी किया गया शहर में आए दिन हो रही चोरियां सार्वजनिक स्थलों पर बाइक चोरी की जा रही हैं पर पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है आजकल पुलिस थाने में शिकायत आवेदनों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है बल्कि आवेदनों को टालमटोल करती रहती है एसडीओपी कार्यालय में भी आवेदनों की पावती नहीं जाती कोरोनावायरस के नाम पर मनमानी चल रही है मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई जो कि आज कल बंद है पुनः शुरू की जानी चाहिए वही नगर पालिका साफ सफाई के नाम पर वाहवाही लूट रही है लेकिन वार्ड क्रमांक 2 धर्मवीर सिंह राजोरिया की गली में आज तक नालियां साफ नहीं हुई है बताया जाता है कि हर वार्ड में सफाई कर्मी पहुंचते हैं लेकिन मैंट अपने रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराकर उन्हें घर भेज देते हैं लेकिन नगरपालिका के नियमों एवं प्रशासनिक अधिकारी इस पर गंभीरता से जांच नहीं करते यह बात मार्क्सवादी विचारधारा के सदस्य अशोक उपाध्याय, पूर्व पार्षद राम गोपाल सेन आदि ने प्रेस वार्ता में कही।


टिप्पणियाँ