डबरा।देश की सीमा पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को  मेरी श्रद्धांजलि , कविता के माध्यम से दी साधना ने श्रृद्धांजलि

देश की सीमा पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को  मेरी श्रद्धांजलि ।


 अमर शहीदों की प्रेरणा से उनकी मां के लिए उनका संदेश,।
 कल तक जो तेरा लाल था,
 भारत का हो गया,।
  गोदी में मातृभूमि की अपनी वो सो गया


 है नाज बहुत देश को,तेरे सपूतों पर,
 ना रो मेरी मां लाल तेरा हो गया अमर,।


 कुल का किया है नाम है अभिमान देश को,
 मां पोछ ले आंसू जरा इस ओर देख तो,


 मां दूध को लज्जित नहीं मैंने तेरे किया, तेरा भी कर्ज दूध का मैंने चुका दिया,।


 मां देख तेरे द्वार पर सब लोग आए हैं श्रद्धा के पुष्प मां मुझे सबने चढ़ाए है ,।


मां लाल तेरा दूर ना तुझसे कहीं गया, होकर शहीद लाल तेरा,तेरा हो गया,।


 भारत का नाम कर दिया तेरे सपूत ने बलिदान दिया मां मेरी ये तेरे दूध ने,।


वरना यहां पहचान ना, कोई थी मां मेरी ,
 आया जो काम देश के है मां दुआ तेरी,l
                      मां
            जय हिंद जय भारत,
      रचनाकार साधना सोनी डबरा,
           ग्वालियर मध्य प्रदेश


टिप्पणियाँ
Popular posts
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
अनिल कौशिक जाटव उर्फ सत्या विश्व हिंदू महासंघ के ग्वालियर जिला सचिव बने मित्रों ने दी बधाईयां
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
ओबीसी महासभा के बनाए विभिन्न मण्डल अध्यक्ष घोषणा, रामविहारी बने किसान ओबीसी महासभा के मण्डल अध्यक्ष मछ्ण्ड
चित्र