राजस्थान।"अनुठीपहल "जन्मदिन पर कोरोना वायरसके बीच बांटे मास्क, साबुन व सेनेटाइजर्स युवामनीष चौधरी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पेश की नई मिसाल

राजस्थान।डांगियावास निवासी जोधपुर डिस्कॉम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत मनीष चौधरी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पुलिस कर्मियों, जरुरतमंद लोगो एवं मिडिया कर्मीयों के बीच सुरक्षा की दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सहयोगियों के साथ मास्क, सेनिटाइजर, साबुन उपलब्ध कराया गया है। मनीष ने बताया कि वह कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन की वजह से इस बार दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ अपना जन्मदिन नहीं मना पाया।  इसलिए इस बार वह अपने जन्मदिन में खर्च होने वाले रुपयों से कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए जरूरी सामान खरीदने की बात ठानी। और उसके  बाद उन्होंने जोधपुर जिले में आम जन ,स्वास्थ्य कर्मियों,पुलिस कर्मियों, मीडियाकर्मियों  आदि को 100 सैनिटाइजर, 300 मास्क और 100 साबुन बांटकर अपना जन्मदिन मनाया।इसके साथ ही लोगों को कोविड 19 के बारे में जागरूक करते हुए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। इस दौरान  साथी दुष्यंत कार्तिक शर्मा, सुनील बिश्नोई भोजासर, राजस्थान पुलिस के ओमप्रकाश चौधरी ने सहयोग किया।


टिप्पणियाँ