ग्वालियर।बेसहारा और गरीब मजदूरों के बीच खाने पैकेट बांट रही हैं एस आई सुश्री प्रतिभा

बेसहारा और गरीब मजदूरों के बीच खाने पैकेट बांट रही हैं एस आई सुश्री प्रतिभा
 
ग्वालियर। कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिये पीएम द्वारा चलाये जा रहे लॉकडाउन के दौरान गरीबों के पास काम नहीं है। गरीबों के भूखे रहने की स्थिति में विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ एस आई सुश्री प्रतिभा श्रीवास्तव  ने लगातार सुबह और शाम को लगभग 500 पैकेट प्रतिदिन कलेक्ट्रेट , विश्वविद्यालय थाने के आसपास ग्वालियर के इलाके में 250 पैकेट और जिला प्रशासन,  पुलिस अधीक्षक नवनीत भासीन, एडीशनल एसपी, थानाप्रभारी के अनुरोध पर बताये गये इलाकों में 200 से लेकर 300 पैकेट अपनी टीम के साथ बांट रही हैं। प्रतिभा श्रीवास्तव बताया था थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में टीकमगढ़ छतरपुर जिले के मजदूर जो गरीब तबके से है वह सुबह काम कर शाम को परिवार के लिऐ खाने के लिये लाते हैं कोरोनावायरस और लाकडाउन की बजाए से झुग्गियों में रह रहे हैं ऐसे लोगों को पुलिस की टीमें खाना बांट रही है जिससे कोई मजदूर गरीब बेसहारा लोग भूखे पेट नहीं सोये। जह हमारे थाना क्षेत्र में हम लोग लागे हुए हैं और जव तक लागे रहेंगे जव लाकडाउन नहीं खुलता और लोग मजदूर मजदूरी करने नहीं जाता। संयुक्त रूप से अभियान चला कर लगभग 1500 पैकेट बेसहारा, गरीबों के बीच वितरित कर रहैं। भरी दोपहरी में कार की डिग्गी में भरकर पैकेट ले जाकर गरीब बस्तियों, सड़क किनारे बैठे और एक शहर से दूसरे शहर जा रहे लोगों के बीच भोजन के पैकेटों वितरण किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
म.प्र.श्रमजीवीपत्रकारसंघ डबरा जिला के चुनाव संपन्न अनिलजैन सूरज होटल मालिक बने चौथीजिला इकाई अध्यक्ष
चित्र
उत्तर प्रदेश बागपत विवेक जैन। बागेश्वर मंदिर बागपत में चल रहे रामायण पाठ का पूर्णिमा को होगा समापन
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र