ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर कम खेतों में ग्रामीण कर रहें काम।
डबरा।देश भर में जारी कोरोना के खिलाफ जंग के अंतर्गत ग्वालियर जिला कलेक्टर औरके आदेशानुसार शहर में तेजस्वी एसडीएम जयतीसिह के निर्देश पर आज के पुलिस तीसरे दिन भी टोटल लॉकडाउन जारी है ताकि सोशल डिस्टेंटिंग जारी रहे और कोरोना वायरस को समुदाय के भीतर फैलने से रोका जा सके। टोटल लॉक डाउन के चलते शहर की सड़को और बाज़ारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा है और सभी दुकाने पहले की तरह बंद हैं। एसडीएम जयतीसिह , तहसीलदार नवनीतशर्मा, पुलिस प्रशासन ने पहले एक और दो अप्रैल को टोटल लोक डाउन का आह्वान किया था जिसके नतीजे काफी अच्छे आये। लेकिन लोगों की बाहर से आवजाही विगत दिनों में काफी ज्यादा हो चुकी है इसलिए लोगों की शिनाख्तगी की दृष्टी से प्रशासन ने इस टोटल लॉक डाउन को चार अप्रेल रात बारह बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया।इस टोटल लॉक डाउन के दौरान नागरिको को अकारण बाहर निकलने पर एकदम पाबंदी है और इस दौरान घुमते पाए जाने और बाजिव कारण नहीं बताने पर ऊके वाहन जप्तकरने और तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी तक करने के आदेश हैं। इसके तहत अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर लोग स्वयं स्वेच्छा से घरों में रहकर इसका पालन कर रहे हैं और इसको सफल बना रहे हैं जबकि बाकी जो लोग जान बूझकर सड़कों पर घूम रहे लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है।एसडीएम जयतीसिह ने बताया की टोटललॉक डाउन में कुछ सेवाओं को आमतौर पर छूट दी गयी थी। एक और दो अप्रैल को बैंको का अवकाश था इसलिए आज बैंको को खोला गया लेकिन इसका समय दो बजे तक ही रखा गया ताकि जरूरतमंद लेनदेन कर सके और सोशल डिस्टेंस का पालन भी हो सके। बैंको की कल भी यह समय सारणी होगी। वाहनों के टायर बेचने वाली पंचार जोड़ने वाली दुकानों को भी निश्चित समय में खोलने की छूट दी गयी है। चिन्हित पेट्रोल पम्प और मेडिकल स्टोर्स खोलने की इज़ाज़त दी है जिससे दवाइयों के लिए परेशान न हो।