भगवान परशुराम जयंती पर दीया जलाएगा ब्राह्मण समाज अपने अपने घरों में की अपील।
डबरा। भगवान परशुराम जयंती 26अप्रैल को मनाई जाएगी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अशोक गौतम जी ने बताया ब्राह्मण समाज बंधुओं से घरों में दीया जलाकर नई मिसाल पेश करेंगे इधर मातृशक्ति के ने भी संकल्प लिया है कि 500 परिवारों में करीब दस-बारह हजार दीया जलाए जाएंगे भार्गव समाज की महिला विंग की अध्यक्ष डॉ अंजलि भार्गव ने भी इस बार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर घरों में ही रहकर मनाए जाने की अपील की है उन्होंने कहा है कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने जो आदेश किया है उसका पालन हमें करना है और कोरोनावायरस की महामारी से देश को लोक डाउन के रहते खत्म करना है अंजलि की टीम में शिल्पी तिवारी सीमा शर्मा मीनागौतम ,राखी भार्गव, ज्योतिभार्गव आदि ने भी समाज की महिलाओं एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपील की है कि वे घरों में ही रहकर भगवान परशुराम महाराज की जयंती लॉक डाउन में रहकर मनाए।