प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के सभी छात्रों से स्वयं को रचनात्मकता की दुनिया में शामिल होने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री के इसी विचार को ध्यान में रखते हुए छठवीं से आठवीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस समय का सबसे अच्छा उपयोग करते हुए छात्र उन्मुक्त होकर अपनी रचनात्मकता दिखा सकते हैं और रंगों के साथ कागज पर अपनी कल्पना को एक नई पहचान दे सकते हैं। हमें COVID-19 से लड़ने के लिए निश्चित तौर पर घर पर ही रहना चाहिए। तो चलिए न इस समय को मज़ेदार गतिविधियों में बदलकर अपनी रचनात्मकता के लिए पुरस्कार जीतने का अवसर प्राप्त करें।
तो आइए; अपनी पेंटिंग को अपने नाम, अपनी कक्षा और ई-मेल पते के साथ अपलोड करके हमारे साथ साझा कीजिए।
लॉकडाउन के बाद चयनित विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी एवं उन्हें प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।