सरकार गिरी तो डिप्टी सीएम बन सकते हैं डा मिश्रा, या हो सकता है मध्यवती चुनाव।
पंचमहलकेसरीअखबार पीएमके न्यूज चैनल की ख़ास खबर
डबरा। सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में चले जाने से उसके साथ 22विधायक सरकार से निकल गये और म. प्र .में फ्लोर टेस्ट होता है। फिर कांग्रेस सरकार गिरी तो भाजपा की सरकार बनी उपमुख्यमंत्री बनेंगे पूर्व जनसम्पर्क मंत्री व दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा जी .... सूत्र ।बताए यह भी जा रहा है कि अगर फ्लोर टेस्ट में 22विधायक नहीं आते तो इनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो जायेगी और कांग्रेस सरकार गिरी तो मध्यवती चुनाव भी हो सकते हैं।