महाराष्ट्र के शिवसेना का मशहूर अख़बार सामना की नई संपादक बनीं रश्मि उद्धव ठाकरे जी . रिपोर्ट : के .रवि ( दादा ) ।



रिपोर्ट : के .रवि (  दादा ) 


मुंबई।मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादक पद से इस्तीफा दे दिया था और अब रश्मि ठाकरे जी सामना कि संपादक बनी हैं।उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद संपादक पद खाली  था ।पर अब पहली बार ठाकरे परिवार की बहू संभालेंगी संपादक का पद सामना अख़बार का उगम  23 जनवरी 1988 को बाल ठाकरे  के हाथो हुआ था  । और वे ही इसके संस्थापक संपादक बने थे. बाल ठाकरे के बाद उद्धव ठाकरे ने सामना का प्रभार संभाला था।जो रश्मि ठाकरे  संपादक बनी हैं इस बदलाव  को आज सामना के संस्करण के पहले पन्ने  पर जाहिर किया गया है।रश्मि उद्धव ठाकरे का सामना का संपादक बनने को बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में भी  देखा जा रहा है. यह पहली बार है जब ठाकरे परिवार की बहू सामना की संपादक बनकर पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी संभालेगी ।सामना के फूटनोट में संपादक का नाम रश्मि उद्धव ठाकरे छपा है जबकि संजय राऊत कार्यकारी संपादक हैं. बता दें कि सामना मराठी के साथ हिंदी  में भी  प्रकाशित होता है .जबकि इसके  हिंदी संस्करण की  23 फरवरी 1993 से  शुरुवात हुईं थीं  ।बालासाहेब अपने निधन तक यानी 17 नवंबर 2012 तक सामना में लेख लिख रहे थे । उसके बाद उद्धव ठाकरे  शिवसेना पार्टी के साथ सामना अखबार के संपादकीय जिम्मेवारी  ली थी.जो कि उन्होंने बखूबी से निभाई थी ।वहीं 58 साल की रश्मी ठाकरे जी  ने इस खुशी के मौके पर कहा वे संजय राऊत जी के साथ मिलकर काम करेंगी .


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र