कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जनजागृति के साथ प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन भी सुनिश्चित करे। |
ग्वालियर।नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन प्रभावी रूप से हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही आम जनों को कोरोना वायरस से बचने के लिये सावधानियां बरतने हेतु जागृत करने का कार्य भी वृहद स्तर पर किया जाए। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। जिला स्तर पर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई को प्रभावी करने के साथ-साथ आम जनों में जन जागृति का कार्य भी किया जाना आवश्यक है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री किशोर कन्याल, एडीएम श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य सहित जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एम पी सिंह, सीएमएचओ डॉ. एस के वर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले में आईसोलेशन सेंटर एवं होम क्वारेंटाईन सेंटरों में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाएं। इन सेंटरों में की गईं व्यवस्था की ट्रायल भी कर ली जाए। जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इन सेंटरों का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं को देखें। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जो प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं उसका पालन भी सुनिश्चित करें। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रतिबंधात्मक आदेश
|
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आम नागरिकों से की सावधानी बरतने की अपील