फिल्‍म ‘गुंडे’ फेम अभिनेता विनोद यादव के साथ धमाकेदार डेब्‍यू को तैयार हैं बॉलीवुड अदाकारा सीखा स्‍वरूपा .


रिपोर्ट : के .रवि ( दादा ) 


मुंबई।बॉलीवुड फिल्‍म इलाका किशोरगंज में अपनी अदाकारी से सबों का ध्‍यान अपनी ओर खींचने वाली खूबसूरत अदाकारा सीखा स्‍वरूपा जल्‍द ही भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में दस्‍तक देने वाली हैं। सीखा का डेब्‍यू भोजपुरी की सुपर हिट फिल्‍म ‘गुडा’ के अभिनेता विनोद यादव के साथ हो रही है। फिल्‍म का नाम है – ‘लव स्‍टेशन’, जिसकी शूटिंग 28 फरवरी से गोरखपुर में शुरू हो रही है। इस फिल्‍म के निर्माता वीरसावरकार यादव और निर्देशक अरूण राज हैं। फिल्‍म में देव सिंह भी नजर आने वाले हैं।सीखा स्‍वरूपा ने छह साल थियेटर भी किया है। इसके अलावा वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्‍वच्‍छ भारत मिशन को लेकर दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले कायक्रम स्‍वच्‍छ भारत के लिए एकरिंग भी कर चुकी हैं। वहीं, प्रकाश झा की परीक्षा में वे सेकेंड लीड में नजर आ चुकी हैं और फिलहाल नये स्‍टार गोल्‍ड व पर्ल हाउस की ब्रांड अंबेसडर सीखा स्‍वरूपा को फिल्‍म ‘लव स्‍टेशन’से काफी उम्‍मीदें हैं। इसको लेकर उन्‍होंने कहा कि ‘लव स्‍टेशन’ एक शानदार पटकथा वाली फिल्‍म है। भले इसकी भाषा भोजपुरी है, लेकिन यह यूथ को अपनी ओर अकर्षित करने वाली है।सीखा ने कहा कि अभी तक उन्‍होंने भोजपुरी में कोई काम नहीं किया। यह उनकी पहल भोजपुरी फिल्‍म है। ऐसे में वे फिल्‍म के लिए अभी से तैयारियों में जुटी हैं। वे अपने कोस्‍टार विनोद यादव के साथ काम करने को लेकर एक्‍साइटेड हैं। उन्‍हें उम्‍मीद भी है कि भोजपुरी के दर्शक उन्‍हें खूब प्‍यार और दुलार देंगे।माई मूवी प्रोडक्‍शन प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘लव स्‍टेशन’ के संगीतकार धनंजय मिश्रा और गीत प्‍यारेलाल यादव, आजाद सिंह व अजीत मंडल हैं। फिल्‍म की कहानी संजय कुमार की है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। कार्यकारी निर्माता अखिलेश राय हैं। कोरियोग्राफर अरूण राज और एक्‍शन सुकराज का है। कॉस्‍ट्यूम श्‍वेता उपाध्‍याय का होगा।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र