मुंगेरीलाल के सपने न देखें भार्गव-भूपेन्द्र गुप्ता
भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के मुख्यमंत्री बनने के बयान को मुंगेरी लाल का हसीन सपना बताया है।गुप्ता ने कहा कि श्री भार्गव को बुंदेली कहावत जरूर याद होगी कि गुड़ होता तो गुलगुले बनाते आटो ल्याते उधार बस तेल अकेलो नैंयां।और लोकतंत्र का आदर करें।
भाजपा की 15 साल की सत्ता में भी अतृप्त रह जाने से ऐसे सपने आते हैं,जिसका इलाज हकीम लुकमान करते हैं।उन्होंने भार्गव को सुझाव दिया कि उनके पूर्व मुख्यमंत्री भी इसी बीमारी से ग्रस्त हैं अतः मिलकर उचित इलाज करायें।कमलनाथ सरकार मजबूत है और 5साल चलेगी ।बिल्लियां कितना भी रोयें अब छींका नहीं टूटेगा।