कलेक्टर एवं एसपी ने किया सभास्थल एवं हेलीपेड का निरीक्षण।9फरवरी को संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
 



 




 

    सागर। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की 9 फरवरी को आयोजित संत रविदास जयंती जागृति समारोह के अवसर पर होने वाले समारोह को लेकर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सभा स्थल पीटीसी ग्राउंड एवं पुलिस लाईन के मैदान पर बनने वाले हेलीपेड का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
    श्रीमती मैथिल ने सभास्थल पीटीसी ग्राउंड पर माध्यम के द्वारा लगाए जा रहे पंडाल (डोम) का विस्तार से नक्षा के माध्यम से लगाने के  निर्देश दिए। उन्हांने हेलीपेड एवं सभास्थल पर पीडब्ल्यूडी विभाग को आवश्यक बेरीकेडिंग एवं अन्य आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नए कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर में पहुंचकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने हेलीपेड से लेकर सभास्थल तक के मार्ग पर उचित सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।      
 



टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र