अलावडा।सरपंचों ने किया कार्यभार ग्रहण

 



अलावडा।दूसरे चरण के पंचायती राज चुनाव में विजय सरपंच ग्राम पंचायत अलावडा,चिडवाई,चौमा ग्राम पंचायत सरपंचों ने आज कार्य भार ग्रहण किया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत चिडवाई सरपंच एडवोकेट सुरेश कुमार वर्मा और अलावडा सरपंच जुम्मा खां ने अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के विकास में सभी वार्ड पंचों एवं गणमान्य नागरिकों की सलाह और सुझाव से विकास  करवाएंगे। गरीब पात्र परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। गांवों में समस्याओं का प्रमुखता से विकास कार्य कराए जाएगा। इस अवसर पर चिडवाई के पूर्व सरपंच राम स्वरूप ने एडवोकेट सुरेश कुमार वर्मा को कार्य भार सौंपा। इस अवसर परहिरालाल,गोपाल, शिवचरण मौजूद रहे।इधर ग्राम पंचायत अलावडा में पूर्व सरपंच जसवीर कौर द्वारा सरपंच जुम्मा खां को कार्य भार सौंपा गया।इस अवसर पर कमलचंद,उप सरपंच महेंद्र शर्मा, अशोक कुमार,सुनिल सैनी,हर्षित गेरा,आसम खां,हुकम सैनी, निहाल सैनी मौजूद रहे।ग्राम पंचायत चौमा में पूर्व सरपंच सतीश मेघवाल द्वारा सरपंच संतरा देवी को कार्य भार सौंपा गया। इस अवसर पर उप सरपंच योगेश,राजेश वर्मा सहित सभी वार्ड पंच मौजूद रहे।अलावडा के पूर्व सरपंच से कार्यभार ग्रहण करते सरपंचअलावड़ा ग्रामीणों एवं पूर्व सरपंच द्वारा सरपंच को मिठाई खिलाकर कार्यभार  संभालते हुए
अलावड़ा ग्राम पंचायत का चार्ज संभालने के बाद वार्ड पंचों के साथ सरपंच पहली बैठक की।


टिप्पणियाँ