अजा-अजजा भूमि आवंटन समिति की बैठक 6 फरवरी को ।

अजा-अजजा भूमि आवंटन समिति की बैठक 6 फरवरी को


भोपाल।अजा-अजजा वर्ग के भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिये गठित कमेटी की बैठक अब 5 फरवरी के स्थान पर 6 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत की अध्यक्षता में होगी। मंत्रालय में आयोजित इस बैठक में मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती, अपर मुख्य सचिव वन श्री के.के. सिंह, प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्तोगी, राष्ट्रीय संयोजक एकता परिषद, श्री पी.व्ही. राजगोपाल आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त सहित अपर सचिव राजस्व शामिल होंगे


टिप्पणियाँ