ग्वालियर ।राष्ट्रीय मनावाधिकार आयोग से मान्यता प्राप्त समाजसेवी जनसेवा एवं जन अधिकार संघठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति से संगठन के मध्य प्रदेश अध्यक्ष जी ने मप्र राज्य का *प्रदेश महासचिव रामप्रसाद बसेडिया (ग्वालियर मप्र से)नियुक्त किया है। इस नियुक्ति से मान.श्री एस. बी.गुप्ता साहव राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार किया और इस नियुक्ति होने पर उनके कार्यालय में पदस्थ मित्र व सगठन के सदस्यगणों ने रामप्रसाद बसेडिया जी फूल माला पहनाकर स्वागत गर्मजोशी के साथ किया इस नियुक्ति पर बसेडिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में संगठन को मजबूती हितों कार्य व समस्याओं एवं हकों की रक्षा के लिये ,मैं जनहित में पूर्ण ईमानदारी,निष्ठा, लगन से मजबूत होकर, दमदारी से कार्य करूँगा।
जनसेवा एवं जनअधिकार संगठन ने ग्वालियर के रामप्रसाद बसेडिया को मध्य प्रदेश महासचिव नियुक्त किया।