अजा. व अजजा. के कल्याण के लिए राज्य सरकार वचन पत्र पर तेजी से कार्य कर रही है – मंत्री श्री लाखन सिंह |
ग्वालियर। प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार अपने वचन पत्र के अमल की दिशा में प्रदेश में तेजी के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए सरकार ने वचन पत्र में जो वादा किया था, उस पर तेजी के साथ क्रियान्वयन किया जा रहा है। श्री लाखन सिंह यादव रविवार को रविदास वंश समाज एकता समन्वय द्वारा आयोजित युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में श्री सुखदेव बागमरे, विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, अजाक्स के प्रांतीय सचिव श्री एस एस सूर्यवंशी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री आर एल भारतीय, अधीक्षण यंत्री श्री आर एल एस मौर्य, पूर्व सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर श्री पी एस जाटव, श्री देवेन्द्र राजौरिया, श्री वर्मा, संभागीय संयोजक श्री देवराज गाँधी सहित जाटव समाज के बड़ी संख्या में महिला-पुरूष आदि उपस्थित थे।पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस स्थान तक पहुँचाने में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के साथ जाटव समाज का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जहां समाज में आपसी भाईचारा, सदभाव का वातावरण निर्मित होगा, वहीं युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। सरकार द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी होगी। श्री लाखन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने वचन पत्र में जो वादे किए थे, उसे मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ बिंदुवार पूर्ण कर रहे हैं। इसी दिशा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए किए गए वादे भी पूर्ण किए जायेंगे। श्री यादव ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों पर ग्वालियर में पूर्व में जो प्रकरण दर्ज किए गए थे, उनकी समीक्षा कर उन्हें वापस लेने की कार्रवाई राज्य सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के वचन पत्र में 10 लाख निराश्रित गौवंश के संधारण एवं संवर्धन के लिए प्रदेश में एक हजार गौशालाएं खोलने का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे जाटव समाज के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।कार्यक्रम को विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, श्री सुखदेव बागमरे, अजाक्स के प्रदेश महासचिव श्री एस एस सूर्यवंशी, पूर्व अपर कलेक्टर श्री पी एस जाटव, श्री आर एल भारतीय आदि वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के शुरू में समिति के संयोजक श्री देवराज गांधी ने बताया कि संभागीय जाटव सुधार समिति का गठन 1980 में किया गया था। नई कार्यकारिणी के रूप में संभागीय अध्यक्ष श्री देवेन्द्र राजौरिया के नेतृत्व में यह 49वाँ कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। |
रविदास वंश समाज एकता समन्वय द्वारा युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन सम्पन्न। राष्ट्रीय नेताओं के नाम से समिति ने चंदा किया था इकट्ठा समाज में बना चर्चा का विषय--सूत्र। ।