संस्थापक के आदेश से कार्यकारी अध्यक्ष हरीनंद गनवानी ने गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की। ग्वालियर से प्रदेश सदस्यबनेअनिल शर्मा|
Shri Santosh Gangele |
भोपाल, छतरपुर । मध्य प्रदेश कि पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए तथा भारतीय संस्कृति संस्कार और नैतिक शिक्षा बचाने सामाजिक समरसता एवं समाज में भारत सरकार और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जन-जन तक अपनी पहुंच बनाने वाला पत्रकारों का संगठन गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी अनेक राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी की अनुमति से मध्य प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री हीरानंद गनवानी संपादक भोपाल ने प्रेस जारी विज्ञप्ति में बताया कि वर्ष 2020 के लिए कुछ पदों को लेकर के कार्यकारिणी घोषित की है इस कार्यकारिणी में जो विभिन्न जिलों के सम्माननीय सदस्यों को जिले का प्रभार भी दिया जा सकेगा l गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब में संविधान के नियमों के अनुसार पत्रकारों के साथ-साथ प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक सोशल मीडिया एवं साहित्यकार कवि एवं समाजसेवी नागरिकों को भी शामिल किया गया है l
Mr. Hiranand Ganwani |
गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हीरानंद गंनवानी जी ने मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी घोषित की है जो निम्न रूप से है गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के संस्थापक श्री संतोष गंगेले जी का आभार व्यक्त हीरानंदानी जी ने किया है|
संरक्षक सर्व श्री राधेश्याम अग्रवाल जी भोपाल श्री राम भुवन सिंह कुशवाह पंडित श्री आशीष पांडे जी बिलासपुर राष्ट्रीय कवि श्री सुमित मिश्रा ओरछा निवासी राष्ट्रीय कवि श्री सुनील समैया जी बीना सागर प्रांतीय कार्यकारिणी के लिए उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना ग्वालियर को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजगढ़ जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेश जमीदार जीरापुर श्री राजेंद्र सिंह जी अधिवक्ता भोपाल श्री गणेश सोनी जी मुंगावली ममता गनवानी भोपाल इंदौर संभाग के वरिष्ठ पत्रकार श्री अनवर रिजवान खरगोन अखिलेश उपाध्याय कटनी श्री राजेश शर्मा सीहोर श्री कपिल चौरसिया शिवपुरी, श्री एम एस बिशौटिया प्रधानसंपादक साप्ताहिक पंचमहलकेसरी अखबार व पीएमके न्यूज ग्वालियर ,श्री चैन सिंह मीणा विदिशा श्री धनंजय गुंज्याल इंदौर श्री आदित्य उपाध्याय इंदौर श्री अनिल श्रीवास्तव झाबुआ लक्ष्मी नारायण चौबे गंज बासौदा विदिशा सौरभ भटनागर बिजावर सागर श्री राधे यादव छतरपुर श्री राहुल मिश्रा जबलपुर वीरेंद्र कुमार ओझा अशोकनगर शैलेंद्र पाठक गुना विवेक मिश्रा सागर दिनेश कुमार निरंजन बखतपुरा निर्मल मंगवानी खंडवा हरीश तीर्थानी बैरागढ़ भोपाल राहुल मालवीय भोपाल विजय द्विवेदी सीधी आबिद खान शिवपुरी मनीष जैन बक्सवाहा प्रमोद सोनामी हरदा आशीष जैन बंडा सागर रामकुमार उपाध्याय रहली सागर कैलाश पांडे शहडोल मुकेश मिश्रा रीवा विनय कुमार सतना बृजेश पाठक राज पाठक दमोह नंदू राजा पन्ना संदीप नागर शाजापुर नारायण पटेल मालथौन सागर राहुल मिश्रा उज्जैन दिनेश झा पृथ्वीपुर निवाड़ी उमेश बिल्थरे पृथ्वीपुर निवाड़ी राजीव राज निवाड़ी नीरज दुबे सिंगरौली घनश्याम लोहार नीमच रामकुमार वर्मा मन्दसौर हरि प्रकाश मंडला ऋषि नगाइच पवई पन्ना विनय कुशवाहा पन्ना पुरुषोत्तम साहू हटा दमोह श्री अनिलशर्मा ग्वालियर श्री सलमान खान नरसिंहपुर ,बीएस ठाकुर उमरिया राम सिंह जादौन दतिया, केपी सिंह भिंड इन तमाम लोगों को प्रदेश कार्यकारिणी में रखा गया है संपूर्ण मध्य प्रदेश के सभी जिलों में संभागों में विधानसभा लोकसभा क्षेत्रों में सदस्यों की नियुक्ति की जाऐगीहैं जिसकी जानकारी तैयार की जा रही हैl वही22 जनवरी 2020 को गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब की स्थापना दिवस का कार्यक्रम छतरपुर जिला कार्यकारिणी द्वारा मनाने की तैयारी की जा रही है जिसमें छतरपुर जिला अध्यक्ष श्री राधे यादव जी एवं सागर संभाग के अध्यक्ष श्री सौरभ सागर जी अपनी संपूर्ण टीम के साथ कार्यक्रम का अंतिम रूप देने के लिए लगे हुए हैं गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब संगठन की सदस्यता निशुल्क रहती है तथा इसमें प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया साहित्यकार कवि संसद पत्रकारों को और समाज के क्षेत्र में काम करने बालों को स्थान दिया जाता है अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी तक किया जाएगा जिसकी तैयारी प्रांतीय समिति द्वारा की जा रही है संस्थापक कमेटी के सम्माननीय सदस्य श्री राजेंद्र कुमार जी अधिवक्ता श्री कमलेश जाटव जी श्री राजेश शिवहरे श्री लोकेंद्र मिश्रा केके रिछारिया जी एवं भगवान दास कुशवाहा आजीवन स्थाई सदस्य प्रांतीय कार्यालय का अंतिम निर्णय सर्वसम्मति से मान होगा यदि पदाधिकारी 3 माह में बैठक नहीं बुलाते हैं और कमेटी गठित करने में सहयोग नहीं करते हैं तो उनकी सदस्यता पद स्वता समाप्त माना जाएगा।