मंडला जिले की वूशु खिलाड़ी पूर्णिमा रजक ने जम्मू में लहराया अपनी जीत का परचम।

रजक समाज की बेटी पूर्णिमा रजक ने 28 वीं जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए दो गोल्ड एक सिल्वर जीता।

विशाल रजक 9630278207 दमोह। मध्यप्रदेश के मंडला जिला वूश संघ सचिव माया रजक ने बताया कि 28 वीं सीनियर नेशनल वूशु चैम्पियनशिप जो कि 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मौलाना आजाद स्टेडियम जम्मू में आयोजित की गई थी इस प्रतियोगिता में भारत से सभी राज्य एवं भारतीय फोर्स ने भाग लिया था प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के मंडला जिले से पूर्णिमा रजक व संदीप वर्मन ने मध्यप्रदेश की टीम से भाग लिया था जिसमें पू्र्णिमा रजक ने अपने इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत को बरकरार रखते हुए 2स्वर्ण पदक एवं 1रजत पदक हासिल कर अपने प्रदेश और जिले एवं अपनी रजक समाज का नाम रोशन किया पूर्णिमा रजक ने राष्ट्रीय स्तर पर 16 पदक पहले ही हासिल कर चुकी है पूर्णिमा रजक मध्यप्रदेश के मंडला जिले की इकलौती ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने नेशनल में  16 पदक प्राप्त किए हैं व 2 इंडिया कैंप किए हैं पूर्णिमा रजक ने कलर्स टीवी में भी शो किया है इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम से 45 खिलाड़ियों के दल ने भाग लिया मध्यप्रदेश टीम ने 9 स्वर्ण 9 रजत 16 कांस्य पदकों के साथ विजेता टॉफी पर कब्जा जमाया सर्विसेस को दूसरे एवं मणिपुर को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा मध्यप्रदेश टीम कोच सारिका मनोज गुप्ता के नेतृत्व में 34 पदकों के साथ ऑवरऑल चैम्पियनशिप पर कब्जा किया मध्यप्रदेश वूश संघ के टेक्निकल डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने चन ग्रुप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया एवं खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बने
*समाज के जनप्रतिनिधियों ने पूर्णिमा को दी बधाई*
हमारे प्रदेश के मंडला जिले की  रजक समाज की बेटी पूर्णिमा रजक ने 31 दिसंबर को मौलाना आजाद स्टेडियम जम्मू में आयोजित की गई प्रतियोगिता में प्रदेश के मंडला जिले की रजक समाज की बेटी पूर्णिमा रजक इस प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें पूर्णिमा रजक ने अपने इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत बरकरार रखते हुए 2 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक हासिल कर अपनी रजक समाज का नाम प्रदेश के साथ साथ देश विदेश में भी नाम रोशन किया है हमारे समाज की इस बेटी की जीत पर मध्यप्रदेश रजक महासंघ के संरक्षक गोर्वधन धारवा प्रदेश अध्यक्ष केशलाल रजक भगत जी प्रदेश महासचिव बल्ली रजक(रामभरत) कार्यकारी अध्यक्ष ओ पी बाथरी एवं (दमोह  से मध्यप्रदेश रजक समाज सहयोग संग अध्यक्ष रामलाल प्रणामी संस्थापक )सागर से जिला अध्यक्ष  प्रांजल रजक  आशीष कुमार रजक सौरभ रजक सचिन रजक प्रवीन रजक  तेन्दूखेड़ा से भागीरथ रजक रहली से पुष्पेंद्र रजक जबलपुर से आकाश रजक एवं रजक महासंघ मध्यप्रदेश के सभी लोगों ने बधाई दी है बधाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशलाल रजक महासचिव बल्ली रजक ने कहा कि आज के समय में हमारी समाज के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि बेटों से ज्यादा हमारी बेटियां अपने माता पिता और प्रदेश के साथ समाज का नाम रोशन कर रही है जिससे कि सागर की सीमा रजक जो पीडब्ल्यूडी की एसडीओ बनकर और भोपाल के मुकेश रजक की बेटी खूशबू रजक ने गोल्ड मेडल जीतकर और अब मंडला की पूर्णिमा रजक ने  कहा की बेटी को पढ़ा लिखा कर शादी करने के बाद चूल्हा चौका तक सीमित रखना अब पुरानी बात हो गई है बेटियां हर क्षेत्र में अपना व परिजनों का नाम रोशन कर रही है तेन्दूखेड़ा से भागीरथ रजक ने कहा कि हमारे प्रदेश के मंडला जिले  की पूर्णिमा रजक को इस जीत पर बधाई दी और कहा आज हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारी समाज की बेटी प्रदेश के साथ साथ देश विदेश में भी समाज का नाम रोशन कर रही है कहा कि अपने जूनून को सीढ़ी बनाकर कामयाबी के शिखर पर हमारी समाज की बेटियां इसी  तरह पहुची रही


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र