बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित।
 


ग्वालियर।उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. सेडमैप एवं इन्डोजर्मन टूल रूम इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को “ऑरो एवं इलेक्ट्रोनिक आईटम असेम्बलिंग ट्रेड” में 6 सप्ताह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु निर्धारित योग्यता न्यूनतम 8वीं पास एवं आयु 18 से 40 वर्ष रखी गई है। जिला समन्वयक सेडमैप श्री शिवप्रेम दौहरे ने बताया कि 5 सप्ताह का ऑरो एवं इलेक्ट्रोनिक आईटम असेम्बलिंग ट्रेड” में व्यवहारिक प्रशिक्षण एवं एक सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षण हेतु कुल 30 सीट उपलब्ध हैं। जिसमें 40 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति के प्रशिक्षणार्थियों को रखा जायेगा। शेष सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के प्रशिक्षणार्थी रहेंगे। प्रशिक्षण में प्राप्त आवेदकों के आवेदनों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से समिति द्वारा किया जायेगा।

    आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2020 रखी गई है। प्रशिक्षण के संबंध में अधिक जानकारी कार्यालय उद्यमिता विकास केन्द्र सेडमैप चौहान प्याऊ ठाठीपुर दूरभाष क्र. 0751-4012124 एवं जिला समन्वयक सेडमैप श्री शिवप्रेम दौहरे मोबा. 9826048906 पर आवेदक संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।



टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र