अंजुमन मंसूरी हुई विश्व की सर्वाधिक लोकप्रिय महिला साहित्यकार घोषित दिल्ली में किया जायेगा सम्मानित ।

जिला छिंदवाड़ा।विश्व हिंदी संस्थान कनाडा द्वारा 21 जुलाई 2019 को जारी अधिसूचना के अनुसार ग्लोबल बुक ऑफ लिटरेचर रिकॉर्ड 2019 में विश्व की सर्वाधिक लोकप्रिय 111 महिला साहित्यकारों में  जिले की कवयित्री *सुश्री अंजुमन मंसूरी 'आरज़ू'* को भी स्थान प्राप्त हुआ । संस्थान की चयन प्रक्रिया आगे बढ़ी और अनेक पड़ावों से गुज़रती हुई 11 और फिर एक लोकप्रिय रचनाकार का चयन किया गया ।विश्व हिंदी संस्थान कनाडा की दिनांक 01 जनवरी 2020 की अधिसूचना के अनुसार सुश्री अंजुमन मंसूरी 'आरज़ू' को विश्व की सर्वाधिक लोकप्रिय कवयित्रियों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । संस्थान द्वारा शीघ्र ही इन्हें दिल्ली में आयोजित होने वाले एक भव्य साहित्यिक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा ।गौरतलब है कि सुश्री मंसूरी विगत कई दिनों से साहित्य जगत में सक्रिय भूमिका निभाते हुए, अनेक साहित्यिक सम्मान के कारण सुर्खियों में है । आपका साहित्य, प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित तथा आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से प्रसारित होता रहा है । इस उपलब्धि पर जिले के सभी साहित्यकारों एवं साहित्य प्रेमियों ने आप को शुभकामनाएं तथा बधाइयां प्रेषित कर, उज्ज्वल भविष्य की कामना की । ग्राम उमरानाला निवासी सुश्री मंसूरी वर्तमान में उत्कृष्ट विद्यालय मोहखेड़ में उ•मा• शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं ।


 


 


टिप्पणियाँ