ग्वालियर।दिनांक 07 .01 .2020 थाना बिजौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विजयगढ़ में हुई अंधे कत्ल की घटना को ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर मध्य निवेदिता गुप्ता एवं एसडीओपी बेहट मुनीष राजौरिया को थाना प्रभारी के मार्गदर्शन कर अंधे कत्ल की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने के निर्देश दिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी बिजौली सुरजीत परमार ने घटना स्थल पर उपस्थित लोगों से मृतक की बहन सोमवती ने मृतक की पहचान जगदीश जाटव पुत्र घोरु जाटव उम्र 50 साल निवासी ग्राम धुआं थानागाजी गांव के रूप में कि आसपास के लोगों घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक का भांजा जय सिंह घटना दिनांक से ही गायब है।पुलिस द्वारा जयसिंहपुर संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने साथी केदार जाटव के साथ मिलकर अपने मामा जगदीश जाटव की हत्या साफी (लूंगी) से गला घोटकर कर दी थी! जय सिंह के घर की तलाशी ली तो उसके घर पर खून के धब्बे भी मिले। पुलिस द्वारा संदेही जयसिंह की निशानदेही पर हत्या के दूसरे आरोपी केदार जाटव को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गला घोट कर हत्या कर स्वीकार किया। और बताया कि गांव के लाल हंस जाटव से पुरानी रंजिश चल रही है और उससे बदला लेने के लिए आरोपियों ने मृतक की हत्या कर लाल हंस के शव को घर के चबूतरे पर डाल दिया था।
अंधेकत्ल का 24घंटे मे बिजौली थाना पुलिस ने कर दिया पर्दाफाश किया दो आरोपियों को गिरफ्तार।