अलावडा में धूम धाम से मनाया गणतंत्र दिवस।




अलावडा। कस्बा अलावड़ा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी  विद्यालय प्रांगण में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस के मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर खां और नवनिर्वाचित सरपंच जुम्मा खां की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य सतपाल सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया और बच्चों द्वारा मार्च पास्ट कर झण्डे को सलामी दी गई।इसके बाद मौजूद सभी अतिथियों और बच्चों से संविधान उद्देशिका का वाचन कराया गया। इसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नाटक प्रस्तुत किया गया इसकी सभी ने सराहना की।इस अवसर पर विधायक साफिया जुबेर खां द्वारा संविधान के बारे में जानकारी दी गई और सीएए का विरोध करते हुए राजस्थान में इसे लागू नहीं कराने की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों की मांग पर अगले वर्ष शाला में विज्ञान विषय शुरू करवाने और लैब के लिए मेवात विकास बोर्ड से कमरों के निर्माण कराने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर भामाशाह श्रीमती केसर कौर( वर्तमान प्रधानाचार्य की माता) द्वारा शाला का मुख्य द्वार बनवाने की घोषणा की गई और कौर द्वारा पिछले कुछ वर्षों से कक्षा दस एवं बारहवीं में सर्वाधिक अंक लाने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशंसा पत्र स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार दे सम्मानित किया जाता रहा है।इस अवसर मुख्य अतिथि साफिया जुबेर, सरपंच जुम्मा खां, पूर्व सरपंच जसवीर कौर, भूपूर्व सरपंच कमलचंद,अतिथि शहजाद खां,उप सरपंच महेंद्र शर्मा,आसम खां,अशोक कुमार जाटव,हुकम सैनी,सुनीलसैनी, फूलवती वार्ड पंचों एवं सूरजमल गेरा,संजय कालरा,गुरनाम सिंह,नरेंद्र एसडीएमसी सदस्यों और भामाशाहों का साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंच संचालन व्याख्याता शिव लाल सैनी द्वारा किया गया।इस अवसर पर नरेंद्र हजरती,मा इस्राइरल खां,हर्षित गेरा,अयूब खान,द्वारका प्रसाद सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र