शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 12 से 14 दिसम्बर तक प्रतिभा-पर्व --चौधरी











जन-प्रतिनिधियों से बाल-सभा में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्द्धन करने का आग्रह


ग्वालियर ।स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने प्रदेश के निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 14 दिसम्बर को प्रतिभा-पर्व के अंतर्गत आयोजित बाल-सभा में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्द्धन करें। डॉ. चौधरी ने जन-प्रतिनिधियों को भेजे गये पत्र में बताया है कि इन विद्यालयों में 12 से 14 दिसम्बर तक प्रतिभा-पर्व का आयोजन किया जा रहा है। यह पर्व विद्यार्थियों की दक्षताओं के सटीक आकलन और शिक्षा संबंधी सुधारात्मक प्रयासों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।मंत्री डॉ. चौधरी ने पत्र में बताया है कि प्रतिभा-पर्व में 12-13 दिसम्बर को विद्यार्थियों का शैक्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। तीसरे और अंतिम दिन 14 दिसम्बर को विद्यालय में वार्षिकोत्सव होगा, जिसमें बच्चों के पालक और अभिभावक भाग लेंगे। वार्षिकोत्सव में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद आदि होंगे। इसी दिन बाल-सभा भी आयोजित की जाएगी। डॉ. चौधरी ने जन-प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि बच्चों की बाल-सभा में शामिल होकर उनकी सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेलकूद की गतिविधियों का आनंद लें। उन्होंने कहा कि बाल-सभा में जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ेगी और बच्चों का उत्साहवर्द्धन होगा



टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र