हल्दी कुमकुम में प्याज बांटा गया ।
मुंबई ।मार्गशीर्ष माह के आखरी गुरुवार के माता लक्ष्मी जी के पूजन के दिन कई महिलाए अपने सपने घरो में या सोसायटी या संस्थानों में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम अपने अपने तरह से करती ही ,जो इस गुरुवार भी बड़े धूमधाम से महिलाओं ने मनाया ,पर इनमें से सबसे हटकर एक innovative हल्दी कुमकुम का त्यौहार सायन की एक श्रीमती . आनंदी दुपारगुडे जी ने महिलाओं को प्याज तोफे में देकर मनाया , जिसकी यह जिंदा तस्वीरें ।