पत्रकारों की आपात बैठक
ग्वालियर।जनसंपर्क संचनालय भोपाल द्वारा पत्र-पत्रिकाओं को 1 वर्ष में पांच विज्ञापन नहीं देने के विरोध में पत्र पत्रिकाओं के संपादकों से कागज का बिल,स्याई का बिल, प्रेस का बिजली का बिल मांगे जाने वाले हिटलर शाही आदेश को कैंसिल करवाने के लिए दिनांक 2 जनवरी 2020 समय दोपहर 3:00 बजे स्थान रविंद्र भवन पार्क पॉलिटेक्निक चौराहा भोपाल मैं आपात बैठक बुलाई है! पत्रकार बंधुओं से अनुरोध है कि पत्रकारों की आपात बैठक में आपके जिले में हो रही पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराने बैठक में जरूर पधारें।
बैठक के बाद पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु आयुक्त जनसंपर्क महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा
जयवन्त ठाकरे
प्रदेश अध्यक्ष
म.प्र. मीडिया संघ भोपाल
मो.9826026451