बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे18दिसंबर को समय -दोपहर 12 बजे बसपा के सम्भागीय कार्यालय मीटिंग चुनाव को लेकर होगी चर्चा।


ग्वालियर।बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया की बसपा तत्वावधान में दिनांक - 18.12.2019 को समय -दोपहर 12 बजे स्थान - *बसपा के सम्भागीय कार्यालय* प्रीतम विहार कोलोनी ठाटीपुर ग्वालियर पर *अति आवश्यक बैठक* रखी गई है जिसमे मुख्य अतिथि :- *मान.एड.ब्रजेश शौर्य जी* 
(मुख्य जोन इंचार्ज ग्वालियर ब.स.पा.) 
विशिष्ठअतिथी:- *मा.श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेड़िया जी* (प्रदेश सचिव म.प्र. ब.स.पा. व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डबरा)
*मा.जसवंत सिंह बघेल जी*(जोन इंचार्ज ग्वालियर ब.स.पा.)
अध्यक्षता :- *मा.दिनेश मौर्य जी* (जिला अध्यक्ष ग्वालियर ब.स.पा.)
सभी जिला,शहर,विधानसभा व सेक्टर के पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ नेतागण साथियो से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर बैठक को सफल बनाये।


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
अनिल कौशिक जाटव उर्फ सत्या विश्व हिंदू महासंघ के ग्वालियर जिला सचिव बने मित्रों ने दी बधाईयां
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
ओबीसी महासभा के बनाए विभिन्न मण्डल अध्यक्ष घोषणा, रामविहारी बने किसान ओबीसी महासभा के मण्डल अध्यक्ष मछ्ण्ड
चित्र