वचन करवायेंगे पूरा,नही  हुआ तो पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं का संघर्ष में साथ देगे- सिंधिया


पंचमहलकेसरीअखबार


ग्वालियर।पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं ने तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े 67 शासकीय/स्वशासी/महिला पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालय के तकनीकी अतिथि विद्वानों ने गेट - 2020 के माध्यम से सूचना निरस्त कराने के लिए जयविलास पैलेस, ग्वालियर में पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले।पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याता संघ के संयोजक जितेंद्र साहू ने बताया कि विजय याग्निक एवं मनीष राजपूत जी के नेतृत्व में मुलाकात एवं ज्ञापन देकर बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालय में गेट -2020 से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा  भर्ती की सूचना जारी कर दी है। तकनीकी अतिथि विद्वानों ने भर्ती सूचना निरस्त करने एवं नियमितीकरण की मांग के साथ किसी भी अतिथि व्याख्याता को शासकीय सेवा की अधिकतम उम्र सीमा तक बाहर नही किया जावे आदि मांगे रखी।इस पर आश्वासन देते हुए सिंधिया जी द्वारा कहा गया कि वे मध्यप्रदेश सरकार से नियमितीकरण का वचन पूरा करवाएंगे, और कहा यदि सरकार मांगे पूरी नही करेंगी तो वे खुद पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं के संघर्ष में साथ देंगे।इस अवसर पर पॉलिटेक्निक संघ के ओर से नीलम उपाध्याय, संजय मोटवानी, रवि गौर, लोकेन्द्र परिहार, मधुरिमा शर्मा, रिंकी बघेल सहित अन्य पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याता उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र