सप्ताह में एक दिन दो घंटे श्रमदान करें-राजाबाबू
पंचमहलकेसरीअखबार
ग्वालियर। गांधी जयंती के मौके पर जीवाजी विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट में छात्र-़छात्राओं ने एडीजीपी राजाबाबू के मुख्य आतिथ्य में श्रमदान किया है। एडीजीपी राजाबाबू का छात्र-छात्राओं ने दोनों ओर कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर तालियां बजाकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
एडीजीपी राजाबाबू ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप में दो घंटे में श्रमदान का संकल्प लीजिये और कहा कि आप लोग मन लगाकर पढ़ाई कीजिये और अपने कैम्पस को साफ और स्वच्छ रखिये। इस अवसर पर स्टूडेंट वेलफेयर के डीन केशव सिंह गुर्जर ने कहा कि छात्र-छात्राओं की ओर से मैं इस अवसर पर वचन देता हूं आपके द्वारा दिये गये संबोधन का अपनी जिन्दगी में पालन करने का ध्यान रखूंगा। प्रो. हेमंत शर्मा, एसके सिंह मौजूद रहें।