पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे, खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी ने बाइक सवारों को कुचला: 2 की मौत, एफआईआर दर्ज

पंचमहलकेसरीअखबार


पलेरा।मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ मार्ग पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे एवं टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राहुल सिंह लोधी  की गाड़ी ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है जिसकी हालात नाजुक बनी हुई है। घटना के तीन घंटे तक पुलिस ने विधायक पर मामला दर्ज नहीं किया था। जब मृतकों के परिवार ने सड़क पर  शव रख कर चक्का जाम किया तो फिर बढ़ते दवाब के बाद विधायक राहुल सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 04-ए, 279,337, 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है l जानकारी के मुताबिक 7.10.19को मां विंध्यवासिनी मंदिर पर जवारे विसर्जन कर तीन युवक जो अपनी बाइक से वापस झिनगुवा लौट रहे थे। इस दौरान भाजपा विधायक राहुल सिंह की गाड़ी ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।  इस ज़ोरदार टक्कर में झिंगुवा निवासी रवि अहिरवार, ग्राम बरेठी थाना मोहनगढ़ निवासी बृजेंद्र अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बरेठी निवासी मदन अहिरवार का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटनास्थल पर मौजूद गणेश ने बताया कि खरगापुर विधायक राहुल सिंह की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है। वह गाड़ी में मौजूद थे लेकिन रुके नहीं। यह जानकारी मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय निवासियों ने दी। लेकिन पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते विधायक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया। पुलिस की लेटलतीफी को देखते हुए मृतक के परिजनों समेत गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पूर्व मंत्री पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम एल चौरसिया मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। परिवार की मांग थी कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होती तब तक शव नहीं हटाए जाएंगे। तो पुलिस अधिक्षक ने एफआईआर का आश्वासन दिया ।तब परिजन माने।


टिप्पणियाँ
Popular posts
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
अनिल कौशिक जाटव उर्फ सत्या विश्व हिंदू महासंघ के ग्वालियर जिला सचिव बने मित्रों ने दी बधाईयां
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
ओबीसी महासभा के बनाए विभिन्न मण्डल अध्यक्ष घोषणा, रामविहारी बने किसान ओबीसी महासभा के मण्डल अध्यक्ष मछ्ण्ड
चित्र