22 अक्टूबर को छोटे मझोले अखबारों के म.प्र.के सभी संपादकगढ अपनी तगत दिखाऐ ।
पंचमहलकेसरीअखबार
भोपाल ।साप्ताहिक अखबारो के जनसंपर्क विभाग भोपाल द्वारा छोटे माझोले मासिक पत्रिकाओ के विज्ञापनो का जुलाई 2018 से अगस्त 2019 तक के जनसंपर्क विभाग ने भुगतान मे लापरवाही बरत रहा है जनसंपर्क विभाग के अधिकारीयो द्वारा म.प्र.के कई पत्र-पत्रिकाओं के विज्ञापन बिल भुगतान जानबूझ कर नही रहे हैं अगर सभी पत्र-पत्रिकाओं के भुगतान को कराना है तो भोपाल मे आसमनी के नेतृत्व मे पुरे म.प्र.के छोटे माझोले साप्ताहिक समाचार पत्र मासिक पत्र पत्रिकाओ के विज्ञापनो के बिल भुगतान करने के लिये स्थान जनसंपर्क आयुक्त भोपाल कार्यालय पर22-10-19समय 12बजे जनसंपर्क आयुक्त को ज्ञापन दिया जायगा उसमें सभी छोटे मझोले अखबारो के संपादक व पत्रकार साथी विज्ञापन भुगतान के लिए एक होकर उस ज्ञापन मे सहयोग करें जिसमें आयुक्त के सामने एक नंबर म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर हर छोटे माझोले साप्ताहिक समाचार पत्रो मासिक पत्रो को तीस हजार का विज्ञापन दिये जाने की मांग रखी जाएगी
साथ ही सभी आवेदन ऑनलाइन किये जायें सभी साप्ताहिक अखबारों के संपादकों को अधिमान्यता दी जाऐ जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है मान.मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा ।